MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

जल स्तर कम होते ही SDM ने किया प्राचीन छोटे पुल का निरीक्षण, पिछले दो दिन से आवागमन पर रोक

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जल स्तर कम होते ही SDM ने किया प्राचीन छोटे पुल का निरीक्षण, पिछले दो दिन से आवागमन पर रोक

दतिया, राहुल ठाकुर। सेवढा में गत दिनों हाल ही में हुई बारिश से मणिखेड़ा डैम का पानी लबालब भर गया था, जिसके चलते सिंध नदी में बारिश का पानी छोड़ा गया, वही गुरुवार की शाम संकुआ धाम स्थित सिंध नदी में जल स्तर बड़ी ही तेजी से बढ़ा तो संकुआ धाम प्राचीन छोटा पुल देखते ही देखते लोगो के सामने डूब गया था पुल पर सिंध का पानी चलने से स्थानीय प्रशासन के द्वारा प्राचीन छोटे पुल पर आवागमन पूर्णत बंद कर दिया गया जिससे 2 दिन तक  प्राचीन छोटा पुल डूबे होने से काफी समस्या का सामना आमजनों को करना पड़ा वही शनिवार की सुबह सिंध नदी के जलस्तर में गिरावट देखने को मिली और धीरे-धीरे प्राचीन छोटे पुल का स्वरूप उभर कर आया।

यह भी पढ़ें… Petrol Diesel Price: मध्यप्रदेश के इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, यहाँ जानें ताजा भाव

शनिवार सुबह एस डी एम अनुराग निंगवाल व तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी ने संकुआ धाम का दौरा किया साथ मे सीएमओ नागेंद्र सिंह गुर्जर को निर्देश दिए कि जैसे ही पुल का जल स्तर नीचे जाता है वैसे ही साफ सफाई का कार्य कर क्षतिग्रस्त पुल का अवलोकन कर दुरस्त कराकर आवागमन पुनः चालू किया जाए। प्राचीन पुल डूब जाने से लोगो को हो रही काफी परेशानी – बारिश के दिनों में छोटे पुल का डूबना तीसरी बार हुआ जिससे लोगो के आने जाने में दिक्कत सामने आई लोगो काफी लंबा चक्कर लगाकर ग्वालियर, भिंड व मुरैना जाने के लिए लगाना पड़ रहा है।