MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

दतिया- टीकाकरण महाअभियान, पहले दिन 101 केन्द्रों पर 8 हजार लोगों को लगेंगे टीके

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
दतिया- टीकाकरण महाअभियान, पहले दिन 101 केन्द्रों पर 8 हजार लोगों को लगेंगे टीके

दतिया, सत्येन्द्र रावत। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रदेश सहित जिले में टीकाकरण का महा-अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत कोरोना से बचाव हेतु प्रथम दिन जिले में 101 टीकाकरण केन्द्रों पर 8 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

खंडवा : वैक्सीनेशन महा अभियान का विधायक देवेन्द्र वर्मा परदेशीपुरा से करेंगे शुभारंभ

कलेक्टर संजय कुमार के मार्गदर्शन में जिले में टीकाकरण की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. डीके सोनी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में 8 हजार लोगों को कोरोना से बचाव हेतु टीका लगाया जायेगा। इसके लिए 101 सत्र बनाये गए है। जिसमें दतिया ब्लाक के तहत् 36 जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 30 शहरी क्षेत्रों में 6 सत्र आयोजित होंगे। इसी प्रकार सेवढ़ा में 40, भाण्डेर में 25 केन्द्र बनाये गए हैं। टीकाकरण का कार्य लगभग साढ़े पांच सौ स्वास्थ्य विभाग के अधिकािरयों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। इनके सहयोग हेतु एवं लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु रोजगार सहायक, बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं ली गई है। प्रत्येक सत्र के लिए एक-एक प्रेरक चयनित किया गया है जो गांव का प्रबुद्ध, समाजसेवी और जनप्रतिनधि हो सकते है। 21 जून को टीकाकरण केन्द्रों पर टीका लगवाने वाले लोगों का रोली टीका लगाकर स्वागत भी किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधयों द्वारा भी टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया जायेगा। जिले में अभी तक 1 लाख 38 हजार से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव हेतु टीके लगाये जा चुके है।