घर की ऊपरी मंजिल पर मिला 14 घंटे से लापता बालक का शव, कुकर्म के बाद हत्या की आशंका

Masked-miscreants-rob-Kiosk-Center-operator

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की नगरी उज्जैन (ujjain) में पिछले 14 घंटे से लापता मासूम बालक का शव उसी के घर की ऊपरी मंजिल पर मिलने से सनसनी फैल गई। वह सोमवार शाम से गायब था और परिजनों ने पुलिस को शिकायत की थी। रात भर पुलिस उसे आस पास के ईलाके में तलाशती रही लेकिन सुबह वह घर में ही मृत मिला। उसके पेट में चोट के निशान मिले है। जिस कमरे में बालक का शव मिला है, उसमें किराएदार रहता था जो कि सुबह से गायब है। ऐसे में पुलिस को हत्या की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर किराएदार की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार नीलगंगा थानातंर्गत निवासी मुकेश प्रजापत का मासूम बेटा कृष्णा सोमवार शाम को करीब छह बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसके बाद अचानक कही गायब हो गया। काफी देर तक जब वह दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह कही नहीं मिला। रात में परिजनों ने थाने जाकर उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस रात भर मासूम को खोजने के लिए आस पास के क्षेत्र में तलाश करती रही। घर के समीप एक कुआं है, जिसमें पुलिस को बच्चे के डूबने की आशंका थी। पुलिस ने कुएं का पानी भी निकलवाया, मगर बालक नहीं मिला। इस बीच सुबह करीब आठ बजे पुलिस ने घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंच कर देखा तो वहां कृष्णा का शव मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि यह कमरा उन्होंने किराए पर दे रखा है। किरायेदार सुबह करीब 7.30 बजे ही जा चुका था। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा था। बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलते ही डीआइजी मनीष कपूरिया फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस को हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है। बालक के साथ कुकर्म की आशंका भी जताई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामला और स्पष्ट होगा। पुलिस ने मामले को हत्या बताते हुए किरायेदार की तलाश शुरू कर दी है।


About Author
Avatar

Neha Pandey