Ujjain: भगवान शिव की बारात में शामिल होंगे भक्त, उज्जैन में मनाया जा रहा है आज शिव-पार्वती विवाह का अनोखा रिसेप्शन

Ujjain: धर्मधानी उज्जैन में महाशिवरात्रि के उत्साह के बाद मंगलवार को शिव पार्वती विवाह का रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। रामघाट स्थित छतरी वाले गणेश मंदिर परिसर में होने वाला यह महायोजन भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।

ujjain

Ujjain: महाशिवरात्रि के बाद महाप्रदोष पर्व पर आज उज्जैन में शिव पार्वती विवाह का रिसेप्शन आयोजित होगा। यह आयोजन हर साल महाकाल भक्त मंडल और श्री महाकालेश्वर परिवार द्वारा किया जाता है। रिसेप्शन दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक महाकाल मंदिर के पास रुद्रसागर पर आयोजित होगा। इस अवसर पर 56 पकवानों की महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। 50 हजार से अधिक भक्तों के महाप्रसादी ग्रहण करने का अनुमान लगाया जा रहा है। आपको बता दें, यह आयोजन का 24वां वर्ष है

भूत पिशाचों की निकलेगी बारात

रिसेप्शन में भूत पिशाचों की बारात भी शामिल होगी। यह बारात सुबह 11 नगरकोट से निकलेगी और शहर के विभिन्न मार्गो से होकर रुद्रसागर पहुंचेगी। इस आयोजन के लिए बाकायदा पत्रिका छपवाकर लोगों को आमंत्रित किया गया है। यह रिसेप्शन उज्जैन में एक अनूठा आयोजन है। जो भक्तों को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का उत्सव मनाने का अवसर प्रदान करता है।

भगवान को दिया न्योता

आयोजकों ने भगवान चिंतामन गणेश और भगवान महाकाल को विवाह रिसेप्शन में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। यह एक अनोखी परंपरा है जो आयोजन को और भी ज्यादा खास बनाती है। भगवान को न्योता देने के बाद नगरवासियों को घर-घर जाकर विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिए गए हैं।

बनाएं गए विभिन्न प्रकार के व्यंजन

आयोजन समिति के महेंद्र कटियार और राजेश अग्रवाल ने बताया कि सोमवार शाम को भगवान महाकाल और माता पार्वती को हल्दी और मेहंदी लगाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। महिला मंडलों द्वारा मंगल गीत गाए जा रहे हैं। 300 हलवाई विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने में व्यस्त है।

विवाह घर का माहौल

आयोजन स्थल को विवाह घर जैसा सजाया गया है। रंगीन रोशनी, फूलों की सजावट और मंगल ध्वनि से पूरा माहौल उत्सवमय हो गया है। मंगलवार यानी कि आज दोपहर डमरू, ढोल, मृदंग की मंगल ध्वनि के साथ शिव बारात निकाली जाएगी। इसमें भूत प्रेत बाराती होंगे और सैकड़ो  श्रद्धालु, नृत्य करते हुए बारात में शामिल होंगे। पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया जाएगा प्रमुख मार्गो से होकर बारात आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। आपको बता दें, बारातियों का स्वागत कॉफी, शिकंजी और लस्सी पिलाकर किया जाएगा। इसके बाद महाभोज का भी आयोजन होगा, जिसने 56 पकवानों का भोग लगाया जाएगा।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं। मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News