देवास, अमिताभ शुक्ला। पुलिस ने 2 ऐसे आरोपियों को गिरफ्त में लिया है जो म्यूजिक सिस्टम, साउंड सिस्टम, लाईट वगैरह किराए से लेकर या तो बेच देते थे या फिर खुद ही किसी और आयोजन प्रोग्राम में किराए से देकर पैसे कमा लेते थे। अमानत में खयानत का ये मामला अब चर्चाओं में है।
मामला बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र का है, यहां दोनों आरोपी विशाल राजपूत उर्फ़ भुरु निवासी सिलाखेड़ी और गोविन्द ढोली उर्फ़ गोलू के पास से पुलिस ने एक बाइक सहित म्यूजिक सिस्टम, लाइट और डीजे का सामान जब्त किया है। जब्त सामान में बाइक सहित बाकी सबकी कीमत करीब 3 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी लूट के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। इस नए मामले में ये लोग उनसे सामान लेते थे जो खुद शादी ब्याह, पार्टियों में यह सामान किराए से देकर अपनी आजीविका चलाते हैं। सामान लेने के बाद यह अपना मोबाईल फोन भी या तो बंद कर लेते थे या तो फिर अपना नम्बर ही बदल लेते थे। पुलिस इस बात की भी उम्मीद जता रही है कि पूछताछ में आरोपियों से और कुछ भी खुलासे होने की सम्भावना है।