देवास, शकील खान। देवास में हाटपीपल्या क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धानीघाटी क्षेत्र स्थित नेवरी-बागली मार्ग पर सूदखोरी के मामले के एक आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची नेवरी पुलिस पर डंडे से हमला करने का प्रयास किया गया। इस दौरान आसपास से सूदखोरी के आरोपी की पत्नी व कुछ महिलाएं भी एकत्रित हो गईं। माहौल बिगड़ता देख नेवरी चौकी प्रभारी ने पिस्टल तान दी। हालांकि बाद में आरोपी वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गया। यह घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, इसका एक वीडियो सामने आया है।
मंडी प्रबंधन की लापरवाही किसानों पर पड़ी भारी, बारिश में भीगे मक्का के हजारों बोरे
वायरल वीडियो 17 नवंबर का बताया जा रहा है जो धानीघाटी स्थित एक होटल का है। यहां बाइक से आए चौकी प्रभारी एसएस मीणा व अन्य जवान के द्वारा एक व्यक्ति को पकडऩे का प्रयास किया जाता है तो युवक, पुलिस व एक महिला के बीच धक्का-मुक्की होती है, इसी बीच युवक डंडा उठा लेता है, मारने का प्रयास करता है तो चौकी प्रभारी एसएस मीणा पिस्टल तान देते हैं। काफी देर तक गहमा-गहमी रहती है और फिर बाद में आरोपी वहां से निकल जाने में कामयाब हो जाता है। इधर मामले में एसएस मीणा चौकी प्रभारी नेवरी ने बताया कि कर्जा एक्ट के आरोपी दिनेश हाड़ा को तलाश करने गए थे। जैसे ही बुलाया तो वो डंडा लेकर आ गया था। इस दौरान आरोपी की पत्नी भी विरोध कर रही थी। आरोपी पर सूदखोरी, जान से मारने की धमकी सहित बड़वानी क्षेत्र के कई अपराध दर्ज है। बल की कमी के कारण बदमाश फरार हो गया था। आत्मरक्षा में पिस्टल निकालना पड़ी थी।