देवास स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित की कार्यशाला, टीकाकरण को लेकर दी गयी जानकारी

देवास, अमिताभ शुक्ला। देवास (dewas) में 21 जून को टीकाकरण के महा अभियान में करीब 165 % टीकाकरण हुआ है। जिसके बाद आगे भी वैक्सीनेशन (vaccination) को बढ़ाने और संभावित तीसरी लहर (third wave) के आने के चलते इनसे निपटने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला देवास के रामाश्रय होटल में आयोजित की गई। जिसमें कार्यशाला को देवास कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला और CMHO डॉ. एम पी शर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें…Amazon से ऑर्डर की रिमोट कंट्रोल कार, घर पहुंचा Parle-G, बोला-अब चाय बनानी पड़ेगी

इस दौरान देवास कलेक्टर चन्द्रमौली ने कहा कि तीसरी लहर के लिए हमे तैयार रहना है। और टीकाकरण को लेकर चर्चा करने के लिए तैयारी को लेकर चर्चा इस कार्यशाला आयोजित की गयी है । कलेक्टर देवास चन्द्रमौली शुक्ला ने कहा कि अभी भी लापरवाही नही बरतना चाहिए। हमे सतर्क रहना है। तभी हम सुरक्षित रहेगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur