Dewas: माताजी टेकरी पर लकड़बग्घा पकड़ाया, उज्जैन रेस्क्यू दल और देवास वन विभाग की टीम ने खिवनी अभ्यारण्य में छोड़ा

देवास, डेस्क रिपोर्ट। पिछले कई दिनों से देवास (Dewas) की प्रसिद्ध माताजी टेकरी मंदिर इलाके में घूम रहे लकड़बग्घे को आज अलसुबह उज्जैन से आए रेस्क्यू दल और देवास वन विभाग अमले ने आख़िरकार पकड़ ही लिया। आपको बता दे कि करीब 10 दिनों से इलाके के रहवासी दहशत में जी रहे थे। माताजी टेकरी पर दर्शन करने आने वाले लोगों में भी दहशत थी। वन विभाग की टीम को भी लकड़बग्घे ने पसीने ला दिए थे। लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए दो पिंजरे व वन विभाग का अमला पिछले 5 दिनों से सतत रेस्क्यू कर रहा था।

यहां भी देखें- MP News: 7 फरवरी से चलेगी मेमू ट्रेन, 12 फरवरी तक कई ट्रेनें निरस्त, इनके फेरे बढ़ाए

बताया जा रहा है कि लकड़बग्घा बीएनपी के जंगल से यहां तक आ पहुंचा था जो सुनसान रात में माताजी टेकरी पर देखा जा रहा था। अब उसे जाल बिछाकर व बेहोश कर पकड़ लिया गया है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya