देवास/खातेगांव, सोमेश उपाध्याय। देवास जिले (Dewas District) के खातेगांव (khategaon) क्षेत्र में किसानों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया तब जिसमें किसानों को लुभावने प्रलोभन देकर तथा धोकाधड़ी कर लाखों रुपए ऐंठे थे। इस मामले में अब पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें…दिमनी में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया, बाढ़ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा
जानकारी के अनुसार ग्राम पाड़ियादेह थाना खातेगांव निवासी फरियादी पूनमचंद विश्नोई एवं अन्य पाँच फरियादी मुहाई जागीर निवासीगण रमजान हुसैन, पप्पु शेख, मुबारिक शेख और सुन्द्रेल निवासी धीरज के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसमें लक्ष्य ग्रीन इंडिया प्लांटेक कंपनी जयपुर राजस्थान के चार लोगों के खिलाफ शिकायत की गई थी। जिसमें उ.प्र के मथुरा निवासी योगेश पाठक, बयाना भरतपुर राजस्थान निवासी जगदीश बैरागी, देवेन्द्र कुमार एवं पीपलहेड़ा करोली राजस्थान निवासी विनोद जाट द्वारा ठगी करना बताया गया था।
फरियादियों ने शिकायत में बताया कि ठगों द्वारा प्लाटेशन हेतु उनसे नींबू, पपीता आदि के पौधे खरीदने पर एक एकड़ खेत की बाउंड्री के खंबे लगाने, उसके उपरांत बोरिंग के लिये 50 प्रतिशत अनुदान और सोलर प्लांट, 10-15 HP का मोटर एवं प्रति पौधे के हिसाब से 500-750 रुपये की एडवांस राशि देना एवं भविष्य में प्राप्त होने वाले फलो की कंपनी द्वारा अच्छे दामो में खरीदी का झुठा प्रलोभन देकर एग्रीमेंट कर पैसे ऐठना बताया गया। आरोपियों ने पूनमचंद को नीबू एवं पपीता के पौधे प्रति पौधे 150 रुपये के कुल 3 लाख रुपये नगदी, नवीन शर्मा से 1000 नींबू के पौधे के बदले 15 लाख रूपये, रमजान हुसैन से 1000 नींबू के पौधे के बदले 15 लाख रूपये, पप्पु अजीमुद्दीन शेख से 1000 नींबू के पौधे के बदले 15 लाख रूपये, मुबारिक शेख से 1000 नींबू के पौधे के बदले 15 लाख रूपये, धीरज से 1000 नींबू के पौधे के बदले 15 लाख रूपये, कलीराम पंवार से 1000 नींबू के पौधे के बदले15 लाख रूपये, जितेन्द्र से 1000 नींबू के पौधे के बदले 15 लाख रूपये लिये। साथ ही पप्पु शेख को सोनालिका ट्रेक्टर फ्री मे फायनेंस करने का लुभावना आफर देकर इस तरह 8 लोगो से 12 लाख रुपये प्राप्त कर किराये के मकान को छोड़कर फरार हो गये थे ।
यह भी पढ़ें…टोक्यो ओलंपिक्स में शामिल होकर लौटी महिला पहलवानों को नोटिस….
शिकायत के बाद देवास पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयाल सिंह एवं एडिशनल एसपी सुर्यकांत शर्मा के निर्देशानुसार , टीआई महेन्द्र सिह परमार खातेगाँव के नेतृत्व मे उक्त जालसाज लोगो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत कर मुखबीर सूचना पर दबीश देते 2 आरोपीयो जगदीश बैरागी एवं विनोद जाट को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मास्टर माइंड योगेश पाठक एवं देवेन्द्र कुमार फरार है। उक्त दोनो आरोपीयों से कंपनी के रसीद कट्टे एग्रीमेंट लेटर हिसाब रजिस्टर जब्त किये गये है जिनके अन्य साथियो की तलाश की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक महेन्द्र सिंह परमार, उप निरीक्षक विनय सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पाटीदार, आरक्षक आनन्द जाट, आरक्षक अरुण आर्य, ओम प्रकाश पाटील आरक्षक नरेन्द्र सिरसाम सैनिक मनीष बाथोले की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक देवास डॉ. शिवदयाल सिंह के द्वारा टीम को प्रोत्साहन स्वरुप नगद ईनाम की घोषणा की गई है।