Dewas News: देवास के नजदीक नेमावर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले (TI Vaskale) की ड्यूटी के दौरान जामनेर नदी में डूबने से मौत हो गई है। अब उनके संघर्ष का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अज्ञात शव को निकालते हुए नजर आ रहे हैं। टीआई वास्कले नदी में फंसी लाश को निकालने स्टॉप डेम में उतरे थे। इस दौरान स्टॉप डेम के नीचे गहरे पानी की भंवर में फसकर उनकी मौत हो गई।
नदी के तेज बहाव के दौरान थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ रेस्क्यू मिशन पर थे। लोगों का कहना है कि यदि इस दौरान उनके पास उचित व्यवस्था होती तो जान बच सकती थी। टीआई वास्कले रस्सी या अन्य सुरक्षा के इंतजाम के के बिना ही नदी में कूद गए। उन्हें तैरना आता था, इसलिए वे बगैर सुरक्षा इंतजाम के ही नदी में शव निकालने के लिए उतर गए। नदी के बहाव के सामने उनके तैरने की कला भी काम न आई और वह भंवर में फंस गए।
वीडियो में देखा जा सकता है थाना प्रभारी को तेज भंवर में फँसता देख, वहां मौजूद पुलिसकर्मी और ग्रामीण काफी देर तक चिल्लाते रहें “रस्सी लाओ उन्हें बचाओ, टीआई साहब डूब रहे हैं।” लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्योंकि वहां पानी से बचाव के कोई भी इंतजाम नहीं थे। इसके परिणाम स्वरूप टीआई की जान चली गई।