DEWAS NEWS : देवास में शहर में रविवार शाम संयुक्त कलेक्टर की प्लेट लगी एक तेज रफ्तार सफेद रंग की बोलेरो TUV मेंढकी में सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि सड़क किनारे खड़े और बैठे लोग इसकी चपेट में नहीं आए, और ना ही वाहन में कोई अधिकारी सवार था। इस तरह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
शराब के नशे में थे अंदर बैठे लोग
घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने कहा कि गाड़ी लगातार क्षेत्र में घूम रही थी। इसमें 4 लोग बैठे थे जो शराब के नशे में थे और गाड़ी में शराब की बोटल भी है। आपको बता दें कि गाड़ी प्रियंका मिमरोट,संयुक्त कलेक्टर के यहाँ अटैच है। वह गाड़ी में सवार नहीं थी।
सरकारी अधिकारी की गाड़ी का दुरुपयोग
बताया जा रहा है कि ड्राइवर छुट्टी का दिन होने की वजह से गाड़ी में कामकाज करवाने का कहकर गाड़ी लेकर गया था। गाड़ी आज तेज गति से कई बार क्षेत्र से निकली और आखिर में दुर्घटनाग्रस्त हुई। पिछले कई दिनों से शहर में इस तरह के मामलें सामने आ रहे है जब सरकारी अधिकारियों के पास अटैच गाड़ी में अगर अधिकारी ना बैठा हो तो भी शहर में ड्राइवर हूटर बजाते हुए ओवर स्पीड में गाड़ी चलाते नज़र आते हैं। वाहन पर मप्र शासन,सरकारी रेड नेम प्लेट की वजह से यातायात पुलिसकर्मी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने से बचते नज़र आते है।