लग्जरी चोर, कार से आते थे बकरे चुराने, ग्रामीणों ने दबोचा पुलिस को सौंपा

देवास, शकील खान। देवास शहर के बाहरी क्षेत्रों अमोना, रसूलपुर में सक्रिय बकरी चोर गिरोह का औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने खुलासा किया है। जिले के कमलापुर निवासी दो चोरों को दबोचकर एक कार सहित चोरी किए गए 6 बकरे-बकरियां बरामद की गई हैं। दोनों चोर 7 लाख रुपए कीमती स्विफ्ट कार से चोरी करने आते थे और मौका मिलते ही बकरा-बकरियों को कार में भरकर रफूचक्कर हो जाते थे। आरोपियों ने अमोना व रसूलपुर में तीन वारदातें करना कबूली हैं।

इंदौर पुलिस ने पेश की अनूठी मिसाल, अब ये 3 अवार्ड हर साल दिए जाएंगे नागरिकों को

बकरी चोरी के मामले उस समय सुर्खियों में आए थे जब करीब 10 दिन पहले पालनगर के आगे ग्राम नागदा में ग्रामीणों ने कार से बकरी चुराकर भाग रहे दो चोरों को दबोच लिया था और जमकर उनकी पिटाई की थी। ये आरोपी इंदौर के निवासी थे जिनको औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के हवाले किया गया था। इसी बीच पुलिस को पता चला कि क्षेत्र में कुछ अन्य वारदातें हुई हैं जिनमें सफेद रंग की कार का उपयोग किया गया है और कई जगह कार में दो लोग नजर आए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की, तभी संदिग्ध कार (एमपी 09 डब्ल्यूसी 6192) का रसूलपुर में पता चला।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur