Dewas Corruption News : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दीपक जोशी इन दिनों अपनी ही पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोलते दिखाई दे रहे है। भाजपा नेता भले ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे है,परन्तु दीपक जोशी ने देवास जिले की बागली विधानसभा में बड़े पैमाने पर पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है।
पूर्व मंत्री ने लगाए आरोप
दीपक जोशी का आरोप है कि देवास जिले की बागली विधानसभा की तीन नगर पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1700 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। यदि इस घोटाले के आरोपियों पर प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो वे सड़क पर उतरेंगे और जरूरत हुई तो कोर्ट में भी जाएंगे।जोशी पिछले कई महीनों से इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठा रहे है।पिछले दिनों भी उन्होंने तत्कालीन कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला को आड़े हाथ लेते हुए भ्रष्टाचारियो का पिट्ठु कह दिया था। लगातार मुद्दा उठाने के बावजूद सुनवाई न होने के चलते अब जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताई है।
जोशी ने कहा कि बागली क्षेत्र दशकों तक उनके पिता व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व.कैलाश जोशी की कर्मभूमि रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों को आवास उपलब्ध कराने वाली योजना में करोड़ो का घोटाला किया गया है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी व कुछ लोगो पर साठ गांठ का कर गरीबो का पैसा हड़पने का आरोप लगाया है। जोशी ने प्रधानमंत्री से इस घोटाले की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की अपील की है।
देवास/बागली से सोमेश उपाध्याय की रिपोर्ट