धार/मोहम्मद अंसार
धार जिले के बच्चे जो कोटा में रहकर कॉम्पिटिशन परीक्षा की तैयारी कर रहे थे उन बच्चों के परिजनों ने प्रशासन से अपने बच्चों को कोटा से वापस लाने की गुहार लगाई थी । मामले को कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान में लेकर जिले के 13 बच्चों को कोटा से बस धार लेकर आई है। धार आते ही सबसे पहले जिस बस में बच्चे आए थे उसे सेनेटाइज किया गया उसके बाद बच्चों को उतार कर मेडिकल परीक्षण किया गया। इसके बाद बच्चों को उनके घर के लिए रवाना किया । डॉक्टर ने सभी बच्चों को 14 दिनों के लिए घर मे क्वारेंटाइन रहने के लिए कहा है।