धार में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 34 पहुंची संख्या

धार| मध्य प्रदेश के धार जिले में कोरोना संक्रमितों के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं| शुरूआती दौर में जिले में राहत थी लेकिन अब यहां स्तिथि गंभीर होती जा रही है| जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही अब संक्रमितों की कुल संख्या 34 पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक गांधीनगर, खदान खुर्द और गांव तिरला के 14 मरीजों की रिपोर्ट रविवार देर रात कोरोना पॉजिटिव आई। ये सभी पहले से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे। सीएमएचओ डॉ. एसके सरल ने बताया कि जांच के लिए भेजे गए 509 सैंपल में से 340 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अब तक चार स्थानों पर 100 से ज्यादा लोगों के क्वारंटाइन किया गया है। वहीं रविवार को किसी की भी सैंपलिंग नहीं की गई है। क्योंकि सैंपलिंग के बाद क्वारंटाइन करना बड़ी चुनौती है। जिला अस्पताल कई स्टाफ नर्स व डॉक्टरों की निगेटिव रिपोर्ट आई है। इसलिए उन्हें क्वारंटाइन से ड्यूटी पर बुलाया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News