धार। राजेश डाबी।
पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने वाली मतगणना को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए दो गेट बनाए गए हैं। जिनमें कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश ��िया जाएगा। मतगणना स्थल पर अंदर और बाहर की तरफ कुल करीब 700 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो।
जिसके लिए सोमवार से ही हर आने जाने वाले की कड़ी तलाशी ली जा रही है और साथ ही पूरी डिटेल की एंट्री के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सुरक्षा इतनी पुख्ता है की कलेक्टर और एसपी को भी इसी व्यवस्था से गुजरना पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भी जब गणना केंद्र की तरफ प्रवेश करते हैं तो मुख्य गेट पर उन्हें भी अपने बारे में पूरी जानकारी कि इंट्री दर्ज करना पड़ रही है, इस बारे में खुद पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे धार के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह भी इसी प्रक्रिया से होकर भीतर प्रवेश कर रहे हैं, जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे खुद पर भी लागू कर सुरक्षा को और पुख्ता बनाने की बात कही ..ताकि सभी इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें।