आखिर क्यों बजी भैंस के आगे बीन, क्यूँ इसे दिया ज्ञापन, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

धार,मो अल्ताफ़। मध्यप्रदेश के धार (dhar) जिले के धामनोद नगर में आज विरोध प्रदर्शन करने का अनूठा नजारा सामने आया जब लोगों ने भैंस के आगे बीन बजा कर भैंस के आगे ही ज्ञापन का वाचन भी किया।

यह भी पढ़े…इंदौर : जहर खाने वाली छात्राओं की मौत का मामला, परिवार से अनबन या दोस्त से झगड़ा, पुलिस जुटी जांच में

दरअसल पूरा मामला धामनोद नगर परिषद की उदासीनता को लेकर बताया जा रहा है, जहां नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 के रहवासियों के साथ कांग्रेस जनों ने क्षेत्र में कई बार भूमि पूजन किए जाने और परिषद द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किए गए, जिसके चलते क्षेत्रवासियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए एक भैंस के गले में नगर परिषद की तख्ती पहनाकर भैंस के आगे बीन बजा कर और ज्ञापन का वाचन किया।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 29 अक्टूबर की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर

लोगों का कहना है कि महीनों बीत गए कई बार भूमि पूजन नगर परिषद द्वारा किए जाने के बाद मुक्तानंद मार्ग पर आज तक कोई काम शुरू नहीं किया गया, जिससे नगरवासी त्रस्त हो चुके हैं। ऐसे में लोगों ने भैंस के आगे बीन बजा कर ज्ञापन का वाचन कर विरोध प्रदर्शन किया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News