Dhar News : मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले धार पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। अमझेरा पुलिस ने दो वाहनों से 203 बीयर की पेटियां जब्त की है। इसके साथ पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
अमझेरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो वाहनों में बीयर की पेटियों को ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर पुलिस की दो टीमें रात से ही नजर बनाए हुई थी, सुबह के समय घेराबंदी करते हुए पिकअप वाहन (एमपी-09 जीएच-8243) व टवेरा वाहन (जीजे-01 केएन-5769) को रोका गया। हालांकि वाहन रुकते ही चालक सहित अन्य लोगों ने भागने का प्रयास भी किया, किंतु पुलिस टीम की सक्रियता से चार चार आरोपी संजय पिता ओंकार, अनिल पिता खुमसिंह, सुनिल पिता मदन, संतोष पिता रामा को गिरफ्तार किया है। वाहन चालकों से पूछताछ करने पर शराब को लेकर कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले। ऐसे में शराब सहित दोनों वाहनों को लेकर पुलिस थाने पर पहुंची, जहां पर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
बता दें कि पिकअप वाहन के पिछले हिस्से में बीयर की पेटियों को आरोपियों ने फलों को रखने वाली कैरेट को रखकर छुपा रखा था, ताकि बाहर से पेटियां नजर नहीं आए। दोनों वाहनों में 7 लाख रुपए कीमत की 203 बीयर की पेटियां रखी हुई थी, साथ ही दोनों वाहनों की कुल कीमत 14 लाख रुपए की बताई जा रही है।
धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट