Audio Viral: धार के पूर्व महाराज ने प्रिंसिपल को दी धमकी, दर्ज हुआ FIR, जाने क्या है पूरा मामला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कॉलेज के प्रिंसिपल (college principal) को धमकी देने के कारण धार के पूर्व महाराज हेमंत सिंह पवार (hemant singh pawar) के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है। कॉलेज के प्रिंसिपल का आरोप है कि उन्होंने स्कूल के हाउस मास्टर मैथ्यू (house master mathews) को धमकी दी थी। इसका वायरल ऑडियो (viral audio) भी प्रिंसिपल द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।

दरअसल मामला इंदौर जिले का है। जहां 21 मई को हाउस मास्टर मैथ्यू द्वारा हेमंत सिंह पवार को किए गए फोन का एक ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो के मुताबिक स्कूल के हाउस मास्टर मैथ्यू द्वारा हेमंत सिंह पवार को कॉल किया गया। आठवीं में पढ़ने वाले उनके बेटे की फीस के लिए उनसे बात की गई। इस पर हेमंत सिंह पवार ने कहा कि क्या मैथ्यू Account डिपार्टमेंट से बोल रहे हैं। जिन पर मैथ्यू खुद को हाउस में बताया था। इसके बाद हेमंत सिंह पवार ने पूछा कि क्या वह जानते हैं कि उन्होंने किसको फोन लगाया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi