Dhar Bhojshala ASI Survey: धार भोजशाला पहुंची ASI की सर्वे टीम, कुछ देर में शुरू होगा सर्वे

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला का सर्वे करने के लिए ASI की 5 सदस्यीय टीम धार पहुंच गई है। इस सर्वे से कई सालों से चला आ रहा विवाद साफ हो जाएगा। स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने सर्वे से जुम्मे की नमाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Saumya Srivastava
Published on -

MP News: आज शुक्रवार के दिन ASI की टीम भोजशाला पहुंच गई है। भोजशाला का सच क्या है ये जानने के लिए आर्कियोलॉजिक्ल सर्वे ऑफ इंडिया की 5 सदस्यीय टीम धार के भोजशाला पहुंच चुकी है। हाईकोर्ट के निर्देश मिलने पर ASI की टीम भोजशाला के सर्वे के लिए आज से खुदाई शुरू करेगी। बता दें कि भोजशाला मामले को लेकर इंदौर में लगी याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज ASI की टीम भोजशाला पहुंच गई है।

नमाज पर नहीं पड़ेगा सर्वे का असर

आज शुक्रवार यानी नमाज का दिन है। ऐसा में कहा जा रहा है कि ASI टीम के इस सर्वे का जुम्मे की नमाज पर असर नहीं पड़ेगा। स्थिति को देखते हुए धार की भोजशाला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। जगह जगह पर पुलिस बल तैनात है। धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। शुक्रवार के दिन भोजशाला में नमाज भी होगी इस सर्वे से वह प्रभावित नहीं होगी।

आखिर क्या है भोजशाला

मध्य प्रदेश के धार जिले में 11वीं शताब्दी में परमार वंश का शासन था। इस वंश में 1000 से 1055 ई तक राजा भोज ने धार पर शासन किया। बताया जाता है कि राजा भोज देवी सरस्वती के बहुत बड़े भक्त थे। इसलिए उन्होंने 1034 ई. में ही एक महाविद्यालय की स्थापना की थी। सरस्वती सदन के रुप में भोजशाला शिक्षा का बड़ा केंद्र थी। यहीं महाविद्यालय बाद में ‘भोजशाला’ के नाम से जानी जाने लगी। इस स्थान से हिंदू धर्म के लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है।

भोजशाला को लेकर विवाद क्या है

भोजशाला को लेकर एक विवाद है। हिंदू संगठन के लोग भोजशाला को सरस्वती को समर्पित मंदिर मानते हैं। उनका मानना बै कि परमार वंश के शासनकाल के दौरान कुछ समय के लिए मुसलमानों को भोजशाला में नमाज की अनुमति दी गई थी। वहीं दूसरी ओर मुस्लिन पक्ष का कहना है कि वो भोजशाला में लंबे समय से नमाज अदा करते आ रहे है। मुस्लिम पक्ष के लोग भोजशाला को भोजशाला-कमाल मौलाना मस्जिद कहते हैं। अब ASI सर्वे के बाद स्थिति कुछ साफ हो जाएगी।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News