कलेक्टर ने सुनी बच्चों की फरियाद, बिस्किट खिलाकर कहा-‘चिंता मत करो पढ़ाई की व्यवस्था हो जायेगी’

Published on -
dhar-collector-listen-children's-problem-and-solve-in-a-hour

धार| सरकार और जनता के बीच प्रशासन कड़ी का काम करता है,  आम जन की समस्या के निराकरण में जब कोई अधिकार एक पल भी न गँवाए तो ऐसे अधिकारी जनता के प्रिय बन जाते हैं| ऐसा ही काम कर दिखाने के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और धार जिले के कलेक्टर दीपक सिंह से जब स्कूल बंद होने से परेशान बच्चे और पालक मिले तो खुश हो गए| कलेक्टर ने पहले बच्चों को बिस्किट खिलाये और कहा चिंता न करें आपकी पढ़ाई की व्यवस्था हो जायेगी| 

दरअसल, निजी विद्यालय सेंट टेरेसा के बंद होने के बाद यहां पढ़ने वाले करीब 46 विद्यार्थी और उनके परिजन परेशान हैं| इन विद्यार्थियों के पलकों को गत दिनों स्कूल बंद होने का हवाला देकर बच्चों के टीसी निकालने के लिए कहा गया था | इसके बाद से पालक बच्चों की अच्छी शिक्षा को लेकर परेशान थे | पिछले एक माह में जनसुनवाई से लेकर शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक आवेदन दे चुके हैं इसके बावजूद बच्चों की आरटीआई के तहत पढ़ाई को लेकर कोई हल नहीं निकल पाया था|  अंतिम प्रयासों के तहत बुधवार को कलेक्टर को आवेदन सौंपा गया | आवेदन सौंपने परिजन छोटे-छोटे बच्चों |  कुछ देर इंतजार करने के बाद में कलेक्टर दीपक सिंह से मिले| कलेक्टर ने बच्चों की बात समझी और बच्चों को बिस्किट खिलाते हुए कहा आपकी पढ़ाई की व्यवस्था हो जाएगी| 

पालक कलेक्टर कार्यालय से बाहर निकले और करीब 1 घंटे के भीतर स्कूल संचालक श्री दास जिला शिक्षा अधिकारी के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचे| 10 मिनट की मुलाकात में 46 बच्चों की पढ़ाई का रास्ता खुल गया|  स्कूल संचालक ने कक्षा आठवीं तक आरटीई के तहत विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पढ़ाई को नियमित करने का वादा किया|  संचालक ने इस सम्बन्ध में शपथ पत्र देने का भी कहा है| इस तरह परेशान बच्चे और पालक कलेक्टर से मिलकर खुश हो गए| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News