धार : कारम डेम में लीकेज मामला, एयरफोर्स के हेलिकाप्टर सहित सेना की एक कम्पनी स्टेंडबाय

धार, डेस्क रिपोर्ट। धार जिले भारूडपुरा में स्थित डेम से पानी लीकेज की खबर ने सनसनी मचा दी है, मामला सामने आने के बाद ही प्रशासन अलर्ट हो गया था, वही धार और खरगोन जिला और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है, प्रशासन की पूरी टीम डेम क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को गांव छोड़कर जाने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से अलर्ट कर रही है। डैम फूटने से आसपास के कई गांव डूब जाएंगे, बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन गांव डैम फूटने के कारण बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं, ऐसे में लोगों की जान बचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है, ऐसे में लोगों के हाथ जो सामान लग रहा है, वह उसी को उठाकर लेकर भाग रहे हैं, ताकि जान तो बच जाए।

यह भी पढ़ें… MP News : कारम नदी पर बने बांध में लीकेज, कई गांवों में अलर्ट जारी, फोरलेन पर यातायात बंद

बताया जा रहा है कि धार ज़िले की धर्मपुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के बांध के राइट साइड फ्लैंक 500/530 के मध्य डाउन स्ट्रीम की मिट्टी स्लिप हो जाने से बांध को ख़तरा बना होने की स्तिथि आज सुबह यानि की शुक्रवार को सुबह निर्मित हुई। इस बांध की लम्बाई 590 मीटर और ऊँचाई 52 मीटर है और वर्तमान में 15 MCM पानी इस बांध में संचयित है। कमिशनर और IG इंदौर और कलेक्टर और SP धार, ईएनसी और सीई जलसंसाधन और वरिष्ठ अधिकारी मौक़े पर उपस्थित हैं। ऐहतियातन धार ज़िले के 12 गाँव और खरगोन ज़िले के 6 गाँवों को ख़ाली कराके सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में शिफ़्ट कर दिया गया है। NDRF को टीम और SDERF धार और इंदौर की टीम और पड़ोस के थानों का पुलिस बल द्वारा होम गार्ड तथा राजस्व विभाग के अमले के साथ बचाव कार्य किया जा रहा है। एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर और आर्मी की एक कम्पनी रेक्वज़िशन कर स्टैन्डबाय पर रखी गयी है। जल संसाधन विभाग द्वारा बांध को सुरक्षित रखे जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। वही लोगों से न घबराने की अपील की जा रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur