मध्यान्ह भोजन की खिचड़ी में निकली इल्ली, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

धार, मोअल्ताफ़। मध्यप्रदेश के धार (dhar) जिले के धानि के पास वासलीपुरा गावँ मे प्राथमिक स्कूल में आज सुबह मध्यान्ह भोजन बच्चों को दिया गया तो मध्यान्ह भोजन की खिचड़ी में इल्लिया निकली, भोजन में इल्लिया निकलते ही शिक्षकों ने गावँ के जनप्रतिनिधि सरपंच उपसरपंच को बुलाया और भोजन को चेक किया गया तो वास्तव में इल्लिया पाई गई।

यह भी पढ़े…शिक्षा हासिल करने दांव पर जिंदगी, भरे नाले से पार करने मजबूर छात्र-छात्रायें

जनप्रतिनिधियों ने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया धरमपुरी से अधिकारियों की टीम जांच के लिए वास्लिपुरा गावँ मे पहुची टीम ने भी मध्यान भोजन में इल्लिया को देखकर चकित हो गए जांच टीम ने पंचनामा बनाया जिस समूह के द्वारा मध्यान भोजन बनाया गया है उसके खिलाफ जांच प्रतिवेदन बनाकर उच्च अधिकारी को अवगत करवाया फिलहाल जाँच का कहकर अधिकारियों ने अपना दामन तो बचा लिया, आगे समूह के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है इसका अभी तक कोई खुलासा नही किया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News