पुलिस ने 48 घंटे में लूट का पर्दाफाश कर दबोचें 4 आरोपी, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

धार,मो अल्ताफ़। धरमपुरी पुलिस (police) को थाना क्षेत्र के ग्राम कालीबावड़ी में दिनांक 27 अक्टूबर को हुई एक लूट के मामले में बड़ी सफलता मिली है, मात्र 48 घण्टे में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है, हालांकि धरमपुरी नगर में विगत दिनों हुई लाखों की दर्जनों चोरी में अब भी पुलिस के हाथ खाली है।

यह भी पढ़े…विश्वास सारंग ने बताया दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के पोस्टर पर फोटो लगाने से क्यों किया इंकार? भारत जोड़ो यात्रा को बताया स्क्रिप्टेड

एसडीओपी धीरज बब्बर ने जानकारी देते हुए बताया की कालीबावड़ी के किराणा व्यापारी गिरजेश राठौड़ उमरबन एवं लुन्हेरा में व्यापार के संबंध में वसूली के लिए आशाराम के साथ गए थे, व्यापार संबंधित काम निपटाने के बाद दोनों बाइक से वापस कालीबावड़ी आ रहे थे तभी कालीबाड़ी उमरबन के रास्ते पर चार अज्ञात बदमाशों ने गिरजेश राठौड़ को डंडा मार दिया जिससे वह अपने कर्मचारी आसाराम के साथ बाइक से गिर गए फिर तीन बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर फरियादी गिरजेश और कर्मचारी आसाराम के साथ मारपीट कर 85000₹ व एक मोबाइल एवं बैग लेकर भाग गए थे,मारपीट में गिरजेश राठौड़ के सिर में गंभीर चोट आई थी जिनको इलाज के लिए धामनोद ले जाया गया था।

पुलिस ने 48 घंटे में लूट का पर्दाफाश कर दबोचें 4 आरोपी, पढ़े पूरी खबर

यह भी पढ़े…नौकरी जाने के बाद युवक ने मौत को लगाया गले, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लूट का प्रकरण दर्ज किया दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, ने उक्त घटना का खुलासा करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए थे, जिस पर से एसडीओपी मनावर द्वारा थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में टीम गठित कि गई। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं उसके आसपास के गांवों में सर्चिंग की गई बदमाशों के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की गई, व्यापारी गिरजेश राठौड़ उमरबन एवं लुन्हेरा से वसूली की थी दोनों स्थानों को केंद्र मानकर पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई थी पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए थे।

यह भी पढ़े…चांचौड़ा घटना के विरोध में धरने पर सर्व समाज, दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुंदन भिलाला एवं मनोज भिलाला निवासी ग्राम उखल्दा ने फरियादी गिरजेश राठौड़ का पीछा करते देखे गए थे, उक्त सूचना पर पुलिस ने मनोज भिलाला को दबिश देकर पकड़ा तो उसने घटना करना स्वीकार किया और घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने मनोज पिता कालूसिंह रावत 21वर्ष जाती भिलाला, शिवराम पिता दयाराम गोयल उम्र 38 वर्ष, कालूसिंह पिता पप्पूसिंह कटारे उम्र 19 वर्ष, कुंदन पिता पप्पू सिंह भाबर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर 24000₹ नगद व एक बाइक जप्त की।

दिन दहाड़े हुई लूट की गंभीर घटना का पर्दा फाश करने में थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी एवं उनकी टीम के उपनिरिक्षक कमलसिंह मंडलोई,सहायक उपनिरिक्षक कमल दवाने,अशोक शर्मा,पदमसिंह भाटी, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मोरे, रूपराव तनपुरे, आरक्षक जितेन्द्र कनोजे,सुशील किराड़े,सावित्री का सराहनीय योगदान रहा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News