विश्वास सारंग ने बताया दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के पोस्टर पर फोटो लगाने से क्यों किया इंकार? भारत जोड़ो यात्रा को बताया स्क्रिप्टेड

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का एक लेटर इस समय चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने पीसीसी चीफ कमल नाथ को पत्र लिखकर (Digvijay Singh wrote a letter to Kamal Nath) मध्य प्रदेश में आ रही भारत जोड़ो यात्रा  के स्वागत के लिए छपने वाले पीसीसी के किसी भी पोस्टर में उनकी फोटो नहीं लगाने का (Digvijay Singh refuses to put photo on Congress poster)  अनुरोध किया है।  दिग्विजय सिंह के पत्र पर भाजपा ने पलटवार किया है।

मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह के पत्र पर पलटवार किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बात तो कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व पहले ही तय कर चुका है कि दिग्विजय सिंह का फोटो नहीं नहीं लगेगा।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....