धार। एक तरफ नई सरकार जीरो टॉलरेंस पर जोर दे रही तो दूसरी ओर रिश्वत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को धार जिले के धामनोद में बिजली विभाग के एक असिस्टेंट इंजीनियर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने बताया विद्युत उपभोक्ता के निवास पर लगे मीटर का फर्जी प्रकरण सहायक यंत्री रंजीत सिंह ने बनाया था, जिसे निपटारा करने के एवज में वह उपभोक्ता से रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत की जांच में सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी अधिकारी रंजीत सिंंह को चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।