Dhar News : धार जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोहारी के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के द्वारा एक बोर्ड के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, उस बोर्ड में लिखा गया है कि दलितों का मंदिर में आना सख्त मना है। जैसे ही इस बोर्ड की खबर क्षेत्र में फैली उसके बाद जयस के नेता रात में ही धरने पर बैठ गए।
जयस नेता बैठे धरने पर
जयस नेता महेंद्र सिंह कन्नौज ने बताया कि लोहारी के एक व्यक्ति द्वारा यह बोर्ड लगाया गया है। वह हमारे दलित भाइयों को मंदिर में नहीं आने देना चाहता है। आगे उन्होंने कहा कि हम इस देश के मूल मालिक है और इन लोगों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि हम पर रोक लगा दी। जैसे ही फोटो हमारे पास आने लगी वैसे ही इन लोगों ने बोर्ड को हटा दिया। इलाके में केवल एक बोर्ड नहीं बल्कि तीन से चार बोर्ड मंदिर वालों ने लगाए थे।
मामला दर्ज करने की मांग
आगे उन्होंने कहा कि दलित भाई हमारे जिगर के टुकड़े हैं। अगर इनके साथ कुछ गलत होता है तो हम इनके साथ खड़े हैं और हम आंदोलन करेंगे। ऐसे लोगों पर एसटीएससी का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
धार से मो अल्ताफ़ की रिपोर्ट