धार/राजेश डाबी
इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी और पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा कोरोना महामारी संक्रमण संबंधी जानकारियां लेने धार पहुंचे। संभाग आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक सबसे पहले कलेक्टर एस. पी. के साथ कंटेन्मेंट एरिया मोहन टॉकीज, बस स्टैंड, गांधी कॉलोनी सहित महाजन अस्पताल और पाटीदार हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां स्थिति का जायजा लेते हुए उन्होने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए और फिर उसके बाद पंचायत में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से हालिया स्थिति का फीडबैक लिया।
इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कहा की धार की रिकवरी रेट बहुत बढ़िया है एवं स्वास्थ्य विभाग भी बेहतर ढंग से काम कर रहा है। उन्होने उम्मीद जताई कि जल्द ही संक्रमित मरीज ठीक होंगे, साथ ही अपील भी की कि कहीं भी किसी को लक्षण नजर आने पर तुरंत प्रशासन से संपर्क करें। ये बीमारी छिपाने से और बढ़ेगी, धार को पुनः मुस्कुराना है तो सभी को लॉक डाउन के नियमों का सही तरीके से पालन करना होगा एवं प्रशासन के साथ सहयोग बनाना होगा तभी इस मुश्किल दौर से बाहर निकल पाएंगे। उन्होने पुलिस महानिदेशक विवेक शर्मा ने प्रशासन की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए क्षेत्र की स्वास्थ सुविधाओं को भी बेहतर बताया एवं लोगों से स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रहरियों के सम्मान एवं उनकी सहायता की बात कही। पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाते हुए बधाई दी एवं जवानों के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता जाहिर की औव ड्यूटी पर जवानों को समय समय पर आराम करने की सलाह