सरकारी अस्पताल में लोकायुक्त का छापा, बीपीएम को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

Published on -
lokayukt-action-bpm-badnawar-caught-taken-bribe-in-dhar-

धार| मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ बीपीएम को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है|  बीपीएम आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय निकालने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था| जिसकी शिकायत लोकायुक्त टीम को की गई थी| जिसके बाद मंगलवार को टीम ने अस्पताल में छापा मार कार्रवाई की| जिससे मौजूद कर्मचारियों में हडकंप मच गया।रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ गए आरोपी रवि सेन को रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां अधिकारियों ने तीन घंटे तक कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक बदनावर में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ बीपीएम रवि सेन ने मेघा जोशी व तीन अन्य आशा कार्यकर्ता से अक्टूबर से वृद्वि हुई प्रोत्साहन राशि निकालने के लिए 7 हजार रुपए की मांग की थी| जिसकी शिकायत आशा कार्यकर्ता ने लोकायुक्त पुलिस इंदौर को शिकायत की और मोबाइल पर राशि मांगने की रिकार्डिंग भेजी| जिस पर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई की| जैसे ही रवि सेन ने मेघा जोशी से ली रिश्वत पैंट की जेब में रखी लोकायुक्त टीआई सुनील उइके ने उसे धरदबोचा।

 आशा कार्यकर्ता मेघा जोशी व तीन अन्य आशा कार्यकर्ता से अक्टूबर से वृद्वि हुई प्रोत्साहन राशि निकालने के नाम पर बीपीएम सेन ने 7 हजार रुपए की मांग की थी। जिसमें 4 हजार प्रोत्साहन राशि व अन्य 4 कार्यकर्ताओं की मथंली बिल प्रत्येक के बिल पर 1-1 हजार रु की मांग की गई। रिश्वत की राशि न देने पर राशि आरहण नहीं की गई। जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई और भ्रष्टाचारी लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News