धार।
मध्यप्रदेश के धार जिले में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने जिला परियोजना समन्वयक ऑफिस में पदस्थ लेखापाल रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।आरोप है कि लेखापाल कल्याण शर्मा ने अंकिता फोटोकॉपी के संचालक से समग्र डाटा एंट्री, फोटोकॉपी और ऑनलाइन एंट्री की बिल की राशि के लिए रिश्वत की मांग की थी। टीम ने आरोपी लेखापाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दिया।फिलहाल मामले की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार, जिला परियोजना समन्वयक ऑफिस में पदस्थ लेखापाल कल्याण शर्मा ने अंकिता फोटोकॉपी के संचालक अन्वेश दीक्षित से समग्र डाटा एंट्री, फोटोकॉपी और ऑनलाइन एंट्री की बिल की राशि एक लाख 64 हजार निकालने के लिए 16 हजार रिश्वत मांगी थी।इसकी शिकायत अन्वेश ने लोकायुक्त की टीम से की थी। टीम ने योजना बनाकर लेखापाल को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी लेखापाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की कार्रवाई जारी है।