धार !राजेश डाबी । भाजपा विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा द्वारा विधायक निधि से 50 लाख के विकास कार्य की सौगात के तहत स्थानीय कैलाश नगर में पेयजल आपूर्ति हेतु 9.15 लाख के निर्मानाधीन सम्पवेल सहित बगीचा बाउंड्रीवाल का लोकार्पण किया | ज्ञात हो विधायक श्रीमती वर्मा विगत दिनों नगर के लुनियापुरा और बंजारा बस्ती में सीसी रोड सहित सांस्कृतिक मंच का भूमि पूजन किया था l इस अवसर पर विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने संबोधित करते हुए बगीचे में विधायक निधि से ओपन जिम सहित बच्चों के झूले-चकरी इत्यादि लगवाकर कॉलोनी के सौंदर्यीकरण की बात कही साथ ही कहा कि निरंतर विकास हमारा संकल्प है प्रदेश में विपरीत परिस्थिति के बावजूद शासन स्तर पर हमारी ओर से हर संभव प्रयास करूंगी और नपाध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान ने विकास कार्यों के लिए विधायक श्रीमती वर्मा सहित स्थानीय रहवासियों को शुभकामनाएं देते हुए नगर पालिका द्वारा बगीचे में पाथ-वे पेवर्स लगाने सहित बैठक कुर्सियां लगवाकर सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की l इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा, नगर अध्यक्षद्वय विपिन राठौर और नितेश अग्रवाल सहित रहवासी संघ अध्यक्ष एडवोकेट सतीश ठाकुर मंचासीन थे l कार्यक्रम का संचालन रहवासी संघ कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत दौराया और आभार राकेश राजपुरोहित ने माना l कार्यक्रम में नपा विधायक प्रतिनिधि शिव पटेल, पूर्व पार्षद राजेश हरोड़, राजेश चौहान, जयराज देवड़ा, पार्षद हुकुम लश्करी, कमल दुबे, राजेश सिसोदिया, आकाश सोनी, पुरुषोत्तम चौहान, गिरीश पुरोहित एडव्होकेट, राजेश डाबी सहित रहवासी संघ के पत्रकार सुनील दौराया, मंतोष ठाकुर, बंटी ठाकुर, कृष्णकांत जोशी, कैलाशचंद्र दुबे, शिवप्रसाद दुबे, हेमसिंह चौहान, विचारे जी, मंगला जोशी, रागिनी विचारे, प्रतिभा यादव, पिंकी चौहान, अनुसूईया वैष्णव, अंकित जैन, राहुल परमार, गौरव जाट, अनिल गहलोत, विजय गवली, सोनिया राठौर, हीरा मौर्य, दिनेश नायक, अन्नु पाल, राजेंद्र राठौर, भय्यूराम, गौरव वैष्णव, सौरभ त्रिपाठी, बादल मालवीय, महेश बोडाने, मुन्ना बाबा, योगेश देवड़ा, सुभाष देवड़ा, सनी होडा, मुकेश चौहान आदि उपस्थित थे l
विधायक नीना वर्मा ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण
Published on -