भाजपा में शामिल हुए सिंधिया का फूंका पुतला

धार। राजेश डाबी. वर्तमान में भाजपा के और पूर्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रखर प्रवक्ता पूर्व केंद्रिय मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा विगत दिवस अचानक अपनी उपेक्षाओं के चलते कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दिए जाने व भाजपा में शामिल होने की सुचना के बाद देश भर के कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया, वहीं उक्त घटना के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं, उक्त घटना से धार जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा जा रहा है , जिसके चलते आज धार शहर के मोहन टॉकीज क्षेत्र में जिला कांग्रेस के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका गया तथा उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई , कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सिंधिया द्वारा बीते लंबे समय से प्रदेश सरकार को ब्लैकमेल किया जा रहा था एवं वे सरकार गिराने की फिराक में थे, तथा जिस तरह उन्होंने कदम उठाया है कहीं न कहीं दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके चलते देश एवं प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में उनके खिलाफ रोष है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News