धार/मोहम्मद अंसार
धार में भी सड़क पर नोट मिलने की घटना सामने आई है। रघुनाथ पूरा में मिली जानकारी के बाद धार प्रशासन ने तुरंत इसे संज्ञान में लिया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क से नोट जब्त किये। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सड़क पर नोट मिलने की जानकारी तब लगी एक महिला हॉस्पिटल से वापस अपने घर आ रही थी, नोट दिखने पर उस महिला ने मोहल्ले वालों को बताया और मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नोटों को एकत्रित किया और जांच की जा रही है।
इससे पहले भी इंदौर में सड़कों पर नोट मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी और लोग ये आशंका जता रहे थे कि किसी शरारती तत्व द्वारा कोरोना फैलाने के उद्देश्य से ये हरकत की गई है। हालांकि बाद में जांच में पता चला था कि ये नोट किसी गैस एजेंसी के डिलीवरी बॉय की जेब से गिर गए थे। वहीं ग्वालियर में भी नगर निगम के बाल भवन कार्यालय के बाहर सड़क पर लकड़ी के नीचे 100 -100 के नोट दबे हुए मिले थे। बहरहाल धार पुलिस अब वहां मिले नोटों की सच्चाई पता करने में जुट गई है।