बारात लेकर दुल्हन लेने निकले दूल्हे की रोड एक्सीडेंट में मौत

धार, डेस्क रिपोर्ट। सेहरा पहनकर दुल्हन को लेने निकले दूल्हे ने सोचा नही होगा कि यह सफर उसका आखरी सफर होगा और जिस नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहा है, वो कभी शुरू नहीं होगी, धार में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। कुछ घंटे बाद उसकी शादी होने वाली थी। दुल्हन पक्ष बारात आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन उनके पास एक्सीडेंट की सूचना पहुंची। हादसा धार के फुलगांवड़ी गांव के पास हुआ, जहां दूल्हे की कार डिवाइडर से टक्कर के बाद उछलकर खेत में पलट गई। यहां से घायल दूल्हे को इंदौर रेफर किया गया। लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। दूल्हे की मौत की खबर जैसे ही परिजनों और दुल्हन पक्ष ने सुनी, चारों तरफ़ चीखें गूंज उठी। कोई विश्वास नहीं कर पा रहा था कि जिसे दूल्हा बनाकर कुछ देर पहले ही दुल्हन लाने बैंड बाजों के साथ रवाना किया था वो हमेशा के लिए इस तरह चला जाएगा। बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने से हुआ है। झपकी आने पर वह कार से नियंत्रण खो बैठा और तेजगति से दौड़ रही कार सड़क से खेत में उतर गई।

यह भी पढ़ें … MP News : मदरसों की मान्यता का नवीनीकरण 22 फरवरी से, निर्देश जारी

बताया जा रहा है कि बड़वानी जिले के टिटगारिया दवाना गांव के रहने वाले रितेश की शादी धार के लाबरिया गांव की ज्योति से होनी थी। रितेश बारात लेकर लाबरिया जा रहा था, लेकिन विवाह स्थल से 28 किलोमीटर पहले इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर फुलगांवड़ी गांव के पास ये हादसा हो गया। कार डिवाइडर से टकराते ही करीब 15 फीट उछलकर खेत में जा गिरी। कार में दूल्हे समेत 5 लोग सवार थे। हादसे में सभी लोग घायल हुए हैं। इनमें से दूल्हा और उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल है। परिवार वालों ने घायलों को लोगों की मदद से खेत से बाहर निकाला और इलाज के लिए इंदौर रवाना हुए, लेकिन अस्पताल पहुँच पाते उससे पहले ही रास्ते में ही दूल्हे ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार हादसे में राधिका पिता अंबाराम, आरती पति अजय, किशाेर पिता चंपालाल और अजय पिता अंबाराम घायल हुए हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur