धार/राजेश डाबी
कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से जारी लॉकडाउन में कोई भी भूखा न रहे, इसके लिए सरकार, सामाजिक संस्थाये निरन्तर लोगों की मदद कर रही है। वही देश का किसान भी गरीबों की मदद के लिए सरकार के माध्यम से अनाज देकर आगे आ रहे हैं और इस संकट की घड़ी में सबके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
बुधवार को धार जिले के ग्राम चिखलिया के लोग 25 क्विंटल गेंहू ग्रामीण जनता से एकत्रित कर धार एसडीएम कार्यालय पहुंचे व गरीबो की मदद के लिए दान दिया। इस कार्य के लिए धार के प्रशाशनिक अधिकारियों ने ग्राम चिखलिया की समस्त जनता की प्रशंसा की। इस कार्य के लिए ग्राम चिखलिया के पाटीदार समाज अध्यक्ष कालूराम पटेल, परमानंद पाटीदार, कालू पाटीदार , जयराम पटेल जगदीश सेठ, दिनेश पाटीदार, विष्णु नाहार, ठाकुर लाल पटेल उपसरपंच की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं नजदीक के ग्राम नलावदा के विनोद पटेल, कृष्णा लववंशी ,महेंद्र धनगाया एवम गणेश पटेल बोरदा ने ग्राम वासियो से दस हजार पांच सो रूपये की राशि एकत्रित कर 10 दिन भोजन के कच्चे अनाज की थैली बनाकर धार नगर के लुनियापुरा क्षेत्र के जरूरत मन्दो को वितरित की । ग्रामीणों के इस पुण्य कार्य की सभी लोगो ने सराहना की है।