नर्मदा नदी के घाटों का होगा सौंदर्यीकरण, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : तरुण भनोट

डिंडौरी।प्रकाश मिश्रा।
शहर में जिला योजना समिति की बैठक शहपुरा के इनडोर स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश शासन के वित मंत्री तरुण भनोट की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे केबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम, विधायक भूपेंद्र मरावी, जिला पंचायत की अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, समिति के सदस्यों और जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे |

बैठक में जिले की विकास योजनाओं के संबंध में की गई चर्चा और पारित प्रस्तावों की जानकरी देते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया की जिले के विकास और सौन्द्रीयकरण की योजनाओं सहित शिक्षा, पेयजल, और रोजगार से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई ।जिले में होने वाली कोदो कुटकी की फसल की पैदावार बढ़ने के लिए किसानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित कर इसकी खरीदी शासकीय स्तर पर धान और गेहूं की तर्ज पर करने के प्रस्ताव तैयार किये गए है। आज कोदो कुटकी की मांग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हैं ऐसे में शासन स्तर से खरीदी होने पर क्षेत्र के किसानों को वाजिब दाम के साथ ही बिचौलियों के शोषण का शिकार होने से बच जायेगे |


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News