प्रकाश मिश्रा/डिंडोरी। सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में उस समय हंगामा मच गया जब जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे यहां पहुंची और मंच पर जगह न मिलने पर हंगामा करने लगी। उनका कहना था कि जिले की प्रथम महिला के साथ इस तरह के व्यवहार महिलाओं का अपमान है। ज्योति धुर्वे ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार छिपाने के लिए यह सब कर रही है। हालांकि मंत्री तरुण भनोट उन्हें मनाने पहुंचे लेकिन ज्योति प्रकाश धुर्वे ने मंच से अपनी बात कहने की मांग रखी, मंच पर बोलने की अनुमति न मिलने पर वह और भड़क गईं और नारेबाजी करने लगी।
ज्योति धुर्वे ने कहा कि कमलनाथ सरकार महिला और आदिवासी विरोधी है जिसका प्रमाण इस घटना से मिल गया है। आखिरकार पुलिस को बलपूर्वक उन्हें सभास्थल से बाहर निकालना पड़ा। पूरी सभा के सामने जिला पंचायत अध्यक्ष को पुलिस ने बहुत मशक्कत के बाद सभा स्थल से बाहर निकाला।