लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस कर रही है नए नए प्रयोग

डिंडौरी।प्रकाश मिश्रा।

लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जिला पुलिस नए-नए तरीके अपना रही है। सोशल डिस्पेंसिंग बनाए रखने के लिए जिलेभर में पुलिस प्रशासन अलग अलग माध्यमों को अपनाकर लोगों को घर में रहने तथा शासन के नियम और निर्देशों का पालन करने की सलाह देती आ रही है। ज्ञात हो कि पूरे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जहां जिले की सीमाओं को सील किया गया है वहीं जिला मुख्यालय सहित सभी विकास खंडों में आवाजाही पर सख्ती के साथ रोक लगा दी गई है बावजूद इसके कतिपय लोगों का अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकलना जारी है पुलिस प्रशासन ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई के साथ-साथ मामले दर्ज कर दंडित भी कर रही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News