दिव्यांग बच्चों को बाटें कम्बल एवं स्कूल बैग

डिंडोरी। प्रकाश मिश्रा।

मदर टेरेसा हा. से. स्कूल डिंडोरी के सौजन्य से विशेष आवश्यकता वाले 50 स्कूली बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। बता दें कि मदर टेरेसा स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष गरीब , बेसहारा , बाढ़ पीडितों आदि की मदद के लिए स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर चैरिटी स्टाल लगाए जाते हैं और उसमें से जमा हुई धनराशि से लोगो की जरूरत के अनुसार मदद की जाती है। छात्र- छात्राओं में मानव सेवा तथा सहयोग की भावना जागृत करने के उददेश्य से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अभिभावकों का अमूल्य योगदान भी कार्यक्रम की सफलता का आधार रहा। स्कूल प्रबंधक फादर जोसेफ परियापुरम के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ तथा छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे इस दौरान मदर टेरेसा स्कूल के फादर, उनका पूरा स्टाफ ,खेल विभाग से आरती सोधिया जिला पंचायत से आंकक्षा मेडम,शाला की प्रधानअध्यापक सिंगराम आराधना पचौरी, संध्या वर्मन, रेखा दुबे, ममता विश्कर्मा, पान्डे मेडम और छात्रावास अधीक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News