Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दिव्यांग कारीगरों के लिए सात दिवसीय दिव्य कला मेला आयोजित किया जा रहा है। इंदौर में 17 से 23 जून तक ग्रामीण हाट बाजार में ‘दिव्य कला मेला’ आयोजित किया जाएगा। मेले का शुभारंभ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा किया जाएगा। सांसद शंकर लालवानी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
इस मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से दिव्यांग कारीगर अपनी कला कौशल के धुरंधर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। इस मेले में कई राज्यों के प्रसिद्ध फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। ये मेला बेहद खास होने वाला है। इस मेले को देखने के लिए कोई भी जा सकता है। इस मेले में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 100 के करीब दिव्यांग कारीगर शामिल होंगे।
सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक इस मेले में लोग जा सकेंगे। खास बात ये है कि इसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। इसमें जम्मू और कश्मीर, उत्तर पूर्वी राज्यों सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आकर्षक उत्पादों, जैसे हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई के काम और पैकेज्ड फूड का आनंद लोग उठा सकते हैं। दिव्यांगजन के आर्थिक सशक्तिकरण को देखते हुए इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।