फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 वीं-12वीं फेल छात्रों को मनचाहे दाम में देते थे मार्कशीट

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जिले में 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों को फर्जी मार्कशीट दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जबलपुर पुलिस ने बताया कि पिछले कई सालों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हो रहे छात्रों को फर्जी मार्कशीट दिलाने का गोरखधंधा जमकर फल फूल रहा था। सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से फर्जी मार्कशीट बनाने के दस्तावेज बरामद हुए हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों में प्रेम कुमार, संजय यादव और अजय विश्वकर्मा शामिल है। जिन्होंने मार्कशीट बनाने के लिए एक फर्जी वेबसाइट भी तैयार की थी। जिसके माध्यम से वह दसवीं और बारहवीं में फेल हुए छात्रों से संपर्क किया करते थे और फिर छात्रों को अपने झांसे में लेकर 20 से 30 हजार रुपए में फर्जी मार्कशीट तैयार करते थे। पुलिस फिलहाल तीनों आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि उन्होंने कितने छात्रों को फर्जी मार्कशीट मुहैया कराई है।


About Author

Neha Pandey

Other Latest News