Vande Bharat : मध्यप्रदेश में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुए काफी दिन हो चुके हैं। लेकिन इसमें सीटें खाली जा रही है। सबसे ज्यादा इंदौर से भोपाल और भोपाल से इंदौर आने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्री सफर करना पसंद नहीं कर रहे हैं। क्योंकि इसका किराया काफी ज्यादा है। ऐसे में हाल ही में रेलवे बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एसी एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की कटौती करने का ऐलान किया है।
Vande Bharat : इन ट्रेनों का होगा किराया कम
हालांकि अभी यह दरें उन ट्रेनों के किराए पर लागू की जाएगी जिन ट्रेनों में सबसे कम सीटें पिछले 30 दिनों में भर पाई। ऐसे में वंदे भारत ट्रेन, अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों वाली ट्रेन शामिल रहेगी। इन सभी ट्रेनों का किराया काफी ज्यादा है। ऐसे में लोग इसमें सफर करना पसंद नहीं कर रहे हैं। इसी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि वह 25% तक ट्रेनों के किराया को कम कर देंगे। इससे यात्रियों को भी काफी ज्यादा सुविधा होगी और वह ज्यादा से ज्यादा इन ट्रेनों में सफर करना पसंद करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, रेल मिनिस्ट्री द्वारा एसी सीटों वाली ट्रेनों में किराया बढ़ाने घटाने के लिए सभी रेलवे जोन के चीफ कमर्शियल मैनेजर को पावर दे रखी है। ऐसे में वह अपने अपने जोन का किराया खुद तय कर सकते हैं। हालांकि कई चार्ज है जो अलग से भी लगाए जाएंगे। जैसे कि रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट सर्चचार्ज, जीएसटी आदि इसमें शामिल है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन के लिए अगर कोई यात्री सीट बुक करता है तो उसे बाद में सीट कैंसिल करवाने पर किराया वापस नहीं किया जाएगा। यह किराया तत्काल लागू होगा। हालांकि ये नियम त्योहार और छुट्टियों में चलाई जाने वाली ट्रेनों पर लागू नहीं किया जाएगा।