Gwalior News: जनता भीड़ करे तो जुर्माना, नेताजी को फूलमाला, प्रशासन का दोहरा मापदंड चर्चा में

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर ग्वालियर (Gwalior) के भाजपा सांसद(BJP MP) और जिला अध्यक्ष कितने गंभीर हैं इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। वायरल तस्वीरों और वीडियो में सांसद और भाजपा जिला अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हैं। तस्वीरों और वीडियो में कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है, ना सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) है ना सभी लोग मास्क (Mask) लगाए हैं। भाजपा BJP) के अलावा कांग्रेस (Congress) की भी एक ऐसी ही डरावनी तस्वीर सामने आई है जिसमें कांग्रेसी कोरोना से बेख़ौफ़ होकर  जगजीवन राम जी को श्रद्धांजलि देने इकठ्ठा हुए हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सरकार के मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता जहाँ लोगों को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से बचाने के लिए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं वहीँ ग्वालियर (Gwalior) में इसका उलट हो रहा है। ग्वालियर (Gwalior) में सत्ताधारी दल भाजपा के नेता कोरोना के नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रहे हैं और भूमिपूजन कार्यक्रम में भीड़ जुटा रहे हैं।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....