बामोरी में गरजे कमलनाथ, क्षेत्र के विकास को लेकर सिंधिया और शिवराज को घेरा

Published on -

गुना, विजय जोगी। बमोरी विधानसभा (Bamori Assembly) में होने वाले उपचुनाव को लेकर आज कांग्रेस (Congress) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने बमोरी में आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर जमकर हमला बोला। मंच पर जनता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि बमोरी विधानसभा में आज तक एक भी कॉलेज या रोजगार नहीं आ पाया है, जबकि सिंधिया खुद कॉलेज चलाते हैं। इसके बावजूद भी सिंधिया के क्षेत्र में आज तक एक भी कॉलेज नहीं है, बहुत ही शर्म की बात है।

इस दौरान कमलनाथ ने अपने कार्यकाल के कामों को जनता के सामने गिनवाते हुए कहा कि मैंने शुद्ध के लिए युद्ध शुरू किया था और किसानों के कर्ज भी माफ किए थे। 27 लाख किसानों के कर्ज मैंने माफ किए हैं और आगे भी किसानों का कर्ज माफ करने वाला था, लेकिन धोखे से सरकार गिरा कर शिवराज सिंह चौहान ने और सिंधिया ने अच्छा काम नहीं किया और लोकतंत्र की हत्या की है। कमलनाथ के साथ अजय सिंह मंच पर संबोधित करने पहुंचे और संध्या पर जमकर निशाना साधा। अजय सिंह ने कहा कि मैं बरसों बाद बामोरी आया हूं लेकिन यहां आकर पता चला कि जनता टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं है। जबकि सिंधिया कहते हैं कि मैं पैसों के दम पर जनता को खरीद लूंगा। वहीं मंच से संबोधित करते हुए आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ने भी जमकर आरोप लगाए।


About Author

Neha Pandey

Other Latest News