कंधे पर पीड़ित पिता, चेहरे पर लाचारी, दर- दर भटक रही लाडली बेटी बेचारी

Dindori News : कहते हैं माता- पिता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और डॉक्टर से बड़ा कोई भगवान नहीं होता लेकिन आजकल इस कलियुग में लोगों की इंसानियत मरती नजर आ रही है। खासकर वहां, जहां गरीबों को इलाज के लिए ना जाने किस दुख से गुजरना पड़ता है। इसका एक ताजा मामला मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले से सामने आया है। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की हर बेटी को लाडली का दर्जा देते हैं। ऐसे में एक मासूम बच्ची अपने पिता को कंधे में लेकर इलाज के लिए दर- दर भटकती नजर आई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जो कि उसकी बेबशी को दर्शा रहा है। आइए जानें पूरा मामला…

लड़की की लाचारी

दरअसल, एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें लड़की की लाचारी साफ नजर आ रही है। गरीबी के कारण उसके घर में अनाज नहीं है और पिता गंभीर रुप से बीमार है। इसके लिए उन्होंने डिंडौरी कलेक्टर से गुहार लगाई तो उन्होनें जबलपुर भेज दिया गया। जिन्हें कंधे में लेकर बेटी जबलपुर अस्पताल पहुंची लेकिन वहां उन्हें 4 दिनों तक भरी ठण्ड में पेड़ के नीचे बैठा के रखा गया और किसी प्रकार की कोई मदद नहीं दी गई और न ही इलाज हुआ।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।