चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीना का धमकाते हुए विवादित वीडियो हुआ वायरल, नोट के बदले वोट देने का मामला

गुना, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व विधायक चाचौड़ा एवं जिला पंचायत सदस्य ममता मीना का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में ममता मीना ग्रामीणों को धमकाते हुए नजर आ रही है, यह वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है, दरअसल बताया जा रहा है कि वीडियो में वोटों से जुड़ा मामला है, जो पंचायत चुनाव में नोट के बदले वोट देने का मामला बताया जा रहा है। वीडियो में मीना ग्रामीण से 2.50 लाख रुपए लेकर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट नहीं देकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को वोट देने के मामले में हंगामा कर रही हैं। ममता धमकाते हुए कह रही है कि वह टाँगे तोड़ देंगी, अपना पैसा वह इस तरह किसी को हजम करने नहीं देंगी। गुना के चांचौड़ा इलाके में ममता मीना भाजपा की कद्दावर नेता के रूप में जानी जाती हैं। उनके पति रिटायर्ड IPS हैं।

यह भी पढ़ें…. वजन घटाने का सबसे कारगर तरीका “आर्ट ऑफ वॉकिंग”

हालांकि वीडियो सामने आने के बाद ममता मीना ने माना कि यह उनका वीडियो है और करीब 1 से डेढ़ महीने पुराना है। वो अपने उधार पैसे मांगने गई थीं, क्योंकि जिस व्यक्ति ने उनसे पैसे लिए वो उनका रिश्तेदार है, उस व्यक्ति ने उनसे उधार पैसे लेकर जनपद सदस्य का चुनाव लड़ा और वादा किया था कि आप पैसे दोगे तो वह भाजपा समर्थित उम्मीदवार को वोट देगा, लेकिन उसके द्वारा ऐसा नहीं किया गया, जिसके बाद वो उन पैसों की वसूली करने गई थीं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur