गुना, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व विधायक चाचौड़ा एवं जिला पंचायत सदस्य ममता मीना का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में ममता मीना ग्रामीणों को धमकाते हुए नजर आ रही है, यह वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है, दरअसल बताया जा रहा है कि वीडियो में वोटों से जुड़ा मामला है, जो पंचायत चुनाव में नोट के बदले वोट देने का मामला बताया जा रहा है। वीडियो में मीना ग्रामीण से 2.50 लाख रुपए लेकर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट नहीं देकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को वोट देने के मामले में हंगामा कर रही हैं। ममता धमकाते हुए कह रही है कि वह टाँगे तोड़ देंगी, अपना पैसा वह इस तरह किसी को हजम करने नहीं देंगी। गुना के चांचौड़ा इलाके में ममता मीना भाजपा की कद्दावर नेता के रूप में जानी जाती हैं। उनके पति रिटायर्ड IPS हैं।
यह भी पढ़ें…. वजन घटाने का सबसे कारगर तरीका “आर्ट ऑफ वॉकिंग”
हालांकि वीडियो सामने आने के बाद ममता मीना ने माना कि यह उनका वीडियो है और करीब 1 से डेढ़ महीने पुराना है। वो अपने उधार पैसे मांगने गई थीं, क्योंकि जिस व्यक्ति ने उनसे पैसे लिए वो उनका रिश्तेदार है, उस व्यक्ति ने उनसे उधार पैसे लेकर जनपद सदस्य का चुनाव लड़ा और वादा किया था कि आप पैसे दोगे तो वह भाजपा समर्थित उम्मीदवार को वोट देगा, लेकिन उसके द्वारा ऐसा नहीं किया गया, जिसके बाद वो उन पैसों की वसूली करने गई थीं।
वीडियो में बातचीत के अंश
ममता – आज मैं तुमसे दोगुने पैसे लेने आई हूं, आज लेके जाऊंगी या घर गृहस्थी कौन सी है वो बता दो…. उसका वोट चइये नहीं है, ना मेरे को। जो चीज तय हो गई… तय माने तय… अब तुम लोग इस तरह का करो गलत है। मेरे साथ बेईमानी… ऐसे तो हो गई फिर राजनीति…. जिन पर अपने आप से ज्यादा विश्वास किया, वह लोग धोखा, देंगे फिर क्या मतलब है।
मेरे को अभी पैसा दो.. मैं 5 मिनट के अंदर आपके घर से जा रही हूं… मुझे दोगुने पैसा दो बात खत्म। देवेंद्र ए तुम माथा पर धर के फिर करो… लोग बनाओ, लुगाई बनाओ… मुझे कोई लेना देना नहीं। गिलहरी को जरा सी जिंदगी मिल गई, बाजार बनाल्यो… हमें नहीं लड़ना चुनाव- मुनाव, तुम तो हमारा दोगुने रुपया रख दो, हमें चुनाव लड़नोई नहीं है। हमें रुपए चड़ये… क्यों लेकर आया रुपए, 50 हजार रुपए दये जब भी वह जेब में घर के ले आयो… 2 लाख रुपए दये जब भी जेब में धरके ले आयो…
ममता मीना: असा नई, चलो मंदिर पे नई असा। कई बात हुई सी, पांच की बात हुई सी नई… अब तमर पेट में दाढ़ी रम्हाण रई तो मैं कई करूं।
ग्रामीण – तो हमने थोड़ी करी वोई…
ममता – नई दाढ़ी तमर सबकेई रम्हाण रई।
ग्रामीण – तो मैंने तो के दई सी।
ममता – दाढ़ी सबकेई रम्हाण रई पेट में तुम तो गंजेड़ी घंई के रए। मतलब नंगाए मिल्यो पीतल बाहर धरूं की भीतर… एक जनपद सदस्य की जरासी चिंदी क्या मिल गई, तुमने तो बजार लगा लियो…. गजब हो गई, धिक्कार है साले पैसे पे कितना चईये आज बता दो तम… धिक्कार है साले।
ग्रामीण – मैंने बात नहीं की।
ममता – नहीं बुलाओ वो तुम कहां है, साला बेईमान, कहीं का कितना चईये रुपया धिक्कार है… अबे साले थूक के जाऊंगी पैसे पे…. धिक्कार है साले को… मर जाए चुल्लू भर पानी में डूब के।
ग्रामीण – पूरो परिवार …… है।
ममता – साले को उसको…. बात करने के बाद बदल गया, पलट गया…. तुम रिकॉर्डिंग कर रहे हो।
ग्रामीण – नई नई… नई करी दीदी नई करी।
ममता – फोन तोड़ दूंगी मैं अभी हाल। मेरा पईसा पचा लोगे… नीचे टांगें नई रेन दूंगी, मेरा रुपया लोहे का रुपया है असा नहीं पचेगा… आसानी से
अज्ञात आदमी – म्हारी सुनो।
ममता मीना: जिंदगी भर के लिए रिश्ता तोड़ने आई हूं आज… मेरे को तुमने यहां आने के लिए मजबूर कर दिया… नई चईये वोट मुझे तुम्हारे नहीं चइये।
यह भी पढ़ें…. रीवा : शासकीय स्कूल में घुसकर दबंग ने शिक्षक को छात्रों के सामने पीटा, मांगी थी 10 हजार की रंगदारी
बताया जा रहा है कि वीडियो चुपके से बनाया गय है हालांकि बातचीत के बीच में ममता मीना किसी से पूछती भी है कि वीडियो बना रहे हो सामने वाला शख्स इंकार कर देता है, वीडियो बनाने के बाद इसे वायरल किया गय है। गौरतलब है कि ममता और उनके पति दोनों जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं। वे जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार थीं, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने इंकार दिया था।