मासूम बेटे की मौत से दुखी पिता ने उठाया बड़ा कदम, फांसी लगाकर की आत्महत्या

गुना, संदीप दीक्षित। शिक्षा विभाग की प्रौढ़ शिक्षा विंग में पदस्थ एक क्लर्क ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Education department clerk committed suicide) कर ली। उसका शव पटेल नगर स्थित उसके घर में ही लटका मिला, वो यहाँ किराये से रहता था। क्लर्क लखन कुमार ढेहरिया कई दिनों से परेशान था, वो अपने मासूम बेटे की मौत से दुखी था।

कैंट थाने में पदस्थ जांच अधिकारी कांताराव ने बताया कि सोमवार शाम 6 बजे थाने में सूचना आई थी कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है उसका शव फांसी के फंदे पर लटका है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी जांच की, पता चला कि मृतक की पत्नी अशोकनगर जिले के गांव भरलौरी स्थित अपने मायके में दिवाली से पहले ही चली गई थी। वह अपने साथ अपनी दो बेटी उम्र 7 और 3 साल को भी ले गई थी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....