दहशत के साये में ग्रामीण, प्रशासन ने की अनसुनी, अब सीएम से लगाएंगे गुहार

Published on -

गुना| विजय जोगी| गुना जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र में 36000 किसानों के खाते भारतीय स्टेट बैंक की शाखा लालोनी में है, लेकिन अब इस शाखा को बनेह में स्थापित किया जा रहा है, किसानों का आरोप है कि इस क्षेत्र में पारदीयों का आतंक रहता है और अक्सर लूट हत्या डकैती जैसी बड़ी वारदातें होती रहती हैं, कई बार पारदी गिरोह पुलिस पर भी फायरिंग कर देते हैं, इसलिए किसानों की मांग है कि बैंक को या तो फतेहगढ़ में शिफ्ट किया जाए या फिर लालोनी में ही रहने दिया जाये| 

कई बार बैंक प्रबंधन को पत्र लिखने के बाद और गुना कलेक्टर को आवेदन देने के बाद भी कोई हल नहीं निकला, इसलिए 28 ग्राम पंचायतों के 36000 किसान परेशान है और कई बार गुना कलेक्टर को गुहार लगा चुके हैं | लेकिन इसके बाद भी किसानों की सुनवाई नहीं हुई और किसानों का कहना है कि अगर सुनवाई नहीं होती है तो किसान एकत्रित होकर प्रदेश के सीएम कमलनाथ सिंह से शिकायत करेंगे और उन्हें बताएंगे की उनका बैंक क्रिमिनल क्षेत्र में ट्रांसफर किया जा रहा है जहां पर महिलाओं बच्चों को और किसानों को जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा | वहीं किसानों ने फसल ऋण माफी योजना मे भी अधिकारीयो पर सुनवाई नही करने का आरोप लगाया है|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News