गुना, संदीप दीक्षित। कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के 47 दिन पूरे हो गए हैं, जहां सोमवार को कोरोना के 8 मरीज मिले। वहीं रविवार को 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे। एटीजन जांच (Antigen test) में चौथे दिन एक भी मरीज नहीं मिला है। इसके साथ ही गुना जिले में 24वें दिन भी पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के अंदर ही है।
यह भी पढ़ें:-Bhopal News: 1 जून से राजधानी में क्या रहेगा लॉक और क्या होगा Unlock, विस्तार से पढ़िए यहां
गुना जिले में सोमवार को 224 आरटीपीसीआर जांच में 8 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली, जबकि रविवार को 276 आरटीपीसीआर जाचों में 11 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिससे 31 मई आरटीपीसीआर जांच की पाजिटिविटी 3.7 प्रतिशत रही। वहीं जिले में होने वाली एंटीजन जांच में सोमवार को 1305 सैंपल में लगातार चौथे दिन शून्य मरीज सामने आए। जबकि कल 1297 जांचों मे भी शून्य मरीज आये थे।
यह भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन, पार्टी में शोक लहर
जिले का पॉजिटिविटी रेट कल .75 प्रतिशत से बढ़कर .55 प्रतिशत हो गया है। राहत की बात यह है कि लगातार 8 मई से 24 वें दिन भी पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के अंदर ही है। वहीं जिले का रिकवरी रेट रविवार से सोमवार तक 95 प्रतिशत से बढ़कर 95.7 प्रतिशत हो गया है।