गुस्साए किसानों ने किया हाईवे जाम, प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Published on -

गुना। विजय जोगी।

गुना जिले में कांग्रेस सरकार आते ही दो लाख तक का कर्ज माफी योजना में गुना जिले में एक बड़ी लापरवाही प्रशासन के अधिकारियों की देखने को मिली है। जहां एक तरफ सरकार के मंत्री जगह जगह जाकर ऋण माफी योजना में लाभ देने की बात कर रहे हैं। तो वहीं अधिकारी अपनी धुन में ही लगे हुए इसी क्रम में आज गुना जिले के बमोरी क्षेत्र में सैकड़ों किसानों ने हाईवे जाम किया और प्रशासन पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। 

वहीं ग्रामीणों का कहना था कि हमने इसकी शिकायत गुना कलेक्टर भासकर लक्षकार से भी की लेकिन अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है और ना ही कोई अधिकारी हमारी सुध लेने पहुंचा है। इसलिए आज हम रोड पर हाईवे जाम कर रहे हैं और आगे हमारी सुनवाई नहीं की गई तो आंदोलन भी किया जाएगा। बता दें कि इस पूरे मामले में बमोरी क्षेत्र के करीबन 36000 से अधिक किसानों के ऋण माफी योजना के फॉर्म आज भी अटके हुए हैं किसानों का बड़ा तबका गुना जिले के इस विधानसभा क्षेत्र से आता है बमोरी विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस के विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया हैं जो कि वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन में श्रम मंत्री के पद पर पदस्थ हैं इसके बावजूद भी प्रशासन के इस ढीले रवैए के चलते अब किसानों को सड़कों पर उतर कर अपना प्रदर्शन करना पड़ रहा है और गुना कलेक्टर सहित प्रशासन के आला अधिकारी अपनी मौज में मस्त है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News